16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Bumper Offer:Apple की तरफ से iPhone 11 खरीदने पर AirPods मिलेगा फ्री,17 से सेल होगी शुरू

ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 खरीदने पर AirPods फ्री मिलेगा। इस ऑफर की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी

less than 1 minute read
Google source verification
AirPods free on buying iPhone 11

AirPods free on buying iPhone 11

नई दिल्ली। ज्यों-ज्यों त्योहार नजदीक आते जा रहे है त्यों त्यों कपंनिया अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर के साथ बाजार में अपना प्रोडेक्ट पेश कर रही हैं। इन्हीं में से एक Apple ने भी iPhone लवर्स को लुभाने के लिए भारत में एक नए दिवाली ऑफर की घोषणा की है। इस दिवाली ऑफर के तहत ग्राहकों को हाल ही में लॉन्च हुए ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 खरीदने पर AirPods फ्री मिलेगा।

इस ऑफर को यदि आप भी पाना चाहते है तो इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। ऐपल ने इस बात का खुलासा अपने ऑनलाइन स्टोर के होमपेज पर किया है। अभी हाल में iPhone 11 ने तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे है जिनमें से 64GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 68,300 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 73,600 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 84,100 रुपये है।

Apple AirPods की कीमत

अब आप इस बड़े ऑफर्स के पाने से पहले जान ले कि ऑनलाइन स्टोर पर, चार्जिंग केस वाले एयरपॉड्स की कीमत, क्या है। तो हम बता दे कि इसकी शुरूआती कीमत 14,900 रुपये है. वायरलेस चार्जिंग केस वाले एयरपॉड्स की कीमत 18,900 रुपये है. AirPods Pro को यदि आप लेना चाहते है तो इसकी कीमत 24,900 के करीब है।

जानिए iPhone 11 की कीमत

अब आप iPhone 11 की कीमत के बारे में जान लें। 64GB स्टोरेज वाले iPhone 11 की कीमत 68,300 रुपये है। 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 73,600 रुपये और 256GB के लिए 84,100 रुपये है। यदि आप इस स्मार्ट फोन को ईएमआई के जरिए लेना चाहते है तो इसकी ईएमआई आपको हर महिने 8,038 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। यदि आप पुराने iPhone 11 को एक्सचेंज करना चाहते हैं. तो आप इसे 5,802 रुपये प्रति महीने ईएमआई पर खरीद सकते हैं।