16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरटेल की जिओ को टक्कर, लेकर आई 1 साल का फ्री 4जी इंटरनेट आॅफर

एयरटेल के इस प्लान के तहत 4जी यूजर्स को ही मिलेगा इस आॅफर का लाभ

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 03, 2017

Airtel

Airtel


नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए एक नया और जबरदस्त प्लान लेकर आई है। कंपनी के इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री इंटरनेट दिया जाएगा। इस प्लान के तहत प्रत्येक महीने 3जीबी 4जी इंटरनेट डाटा फ्री दिया जाएगा। हालांकि यह प्लान केवल नए 4जी यूजर्स के लिए ही है। साथ इस ऑफर का लाभ केवल वो यूजर्स ही उठा सकते हैं, जो किसी दूसरी कंपनी की नेटवर्क से एयरटेल 4जी में पोर्ट करेंगे। यह ऑफर पूरे भारत में 4 जनवरी से 28 फरवरी तक जारी रहेगा जिसमें जिओ और अन्य यूजर्स को एयरटेल से जोडने के लिए लाया जा रहा है। कंपनी जल्द ही इस प्लान के बारे में आधिकारिक पुष्टि करने जा रही है।

लॉन्च हो चुका है V-Fiber प्लान
आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने फिक्स्ड लाइन वाले ग्राहकों के लिए ब्राडबैंड प्लान V-Fiber लॉन्च किया था। यह फास्ट इंटरनेट वाला प्लान है जिसमें यूजर्स को 3 महीने तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ इंटरनेट डाटा भी दिया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इस ऑफर को मुंबई के लिए जारी किया गया है।

क्या है V-Fiber
एयरटेल V-Fiber प्लान के तहत आपको V-Fiber राउटर लेना होगा। कंपनी जल्द ही इस राउटर कीमत का भी खुलासा करेगी। एयरटेल ने V-Fiber से चलने वाले फिक्सड लाइन फोन्स के जरिए ग्राहकों को बेहतर डाटा देने के लिए अपनी नेटवर्क को अपग्रेड किया है। कंपनी का दावा है कि इस सर्विस के तहत यूजर्स को 100 एमबीपीएस तक की स्पीड से इंटरनेट दिया जाएगा। एयरटेल का कहना है कि जिओ की तरह वो भी पहले 3 महीने ग्राहकों को यह सर्विस बिल्कुल फ्री देगी। इस स्पीड वाले इंटरनेट से 1जीबी की मूवी महज 10 सेकेंड में डाउनलोड की जा सकती है।

पसंद नहीं आने पर राउटर के पैसे वापस
एयरटेल का अपनी इस वी-फाइबर सर्विस के बारे मे कहना है कि यह किसी यूजर एक महीने तक यूज लेने के बाद भी पसंद नहीं आता तो कंपनी एयरटेल के वी—फाइबर राउटर के पैसे वापस दे देगी।

ये भी पढ़ें

image