
Airtel का महाधमाका: 3 महीने के लिए NETFLIX दे रहा बिलकुल फ्री
नई दिल्ली: अगर आप भी नेटफ्लिक्स के दीवाने हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है, क्योंकि एयरटेल अपने यूजर्स को तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। एयरटेल के इस ऑफर का लाभ पोस्टपेड यूजर्स ही उठा सकते हैं। इसके लिए एयरटेल यूजर्स को 499 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, 1199 रुपये, 1599 रुपये और 1999 रुपये या फिर 2999 रुपये का प्लान रिचार्ज करना होगा।
बता दें कि Airtel अपने इन सभी पोस्टपेड प्लान्स के तहत 3 महीन के लिए 1500 रुपये का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है। इतना ही नहीं एयरटेल अपने प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान भी फ्री में दे रहा है। यह प्लान 500 रुपये प्रति महीने का है। गौरतलब है कि अगस्त में ही एयरटेल ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी पार्टनशिप की घोषणा की थी, जिसे अब कंपनी ने रोलआउट कर दिया है। हालांकि ब्रॉडबैंड यूजर्स को इस ऑफर का लाभ कम से मिलेगा इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिली है।
एयरटेल इस ऑफर का लाभ नए और पुराने पोस्टपेड ग्राहक उठा सकते हैं। इसके तहत नए नेटफ्लिक्स यूजर्स को तीन महीने का नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान मिलेगा, लेकिन जो यूजर्स पहले से नेटफ्लिक्स को यूज करते हैं उन्हें नेटफ्लिक्स अकाउंट में 1500 रुपये का क्रेडिट मिलेगा। वहीं 3 महीने समाप्त होने के बाद नए नेटफ्लिक्स यूजर्स के एयरटेल पोस्टपेड अकाउंट में बिलिंग में 500 रुपये जुड़ जाएंगे। और पुराने यूजर्स का प्लान पहले की तरह ही चलता रहेगा।
इस ऑफर को रिडीम करने के लिए एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को My Airtel App या फिर Airtel TV App पर जाना होगा। और फिर एयरटेल थैंक्स पर जानाा। जहां यूजर्स को प्लान्स पर मिलने वाले बेनिफिट्स रिडीम कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इससे एयरटेल यूजर्स का काफी लाभ मिलने वाला है। साथ ही अपनी मनचाही फिल्म या शो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Published on:
03 Oct 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
