27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरटेल के 1399 रुपए वाले 4G स्मार्टफोन के 10 खास फीचर्स

एयरटेल ने कार्बन मोबाइल्स के साथ मिलकर बेहद कम कीमत में अपना 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 13, 2017

Airtel Karbonn A40 Indian

Airtel Karbonn A40 Indian

एयरटेल ने कार्बन मोबाइल्स के साथ मिलकर बेहद कम कीमत में अपना 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कार्बन A40 Indian है जिसको मात्र 1,399 रुपए की कीमत में उतारा गया है, जबकि इसकी मार्केट प्राइस 3,499 रुपए है। यह एक 4G स्मार्टफोन है जिसको एयरटेल के 169 रुपए के मासिक पैक के साथ खरीदा जा सकता है तथा इसमें डाटा और कॉलिंग दोनों के फायदे दिए जा रहे हैं।


ऐसे मिलेगा 1399 रुपए में
कंपनी के मुताबिक एयरटेल Karbonn A40 Indian 4G फोन को खरीदने के लिए आपको 2,899 रुपए का डाउनपेमेंट देना होगा। इसके बाद 36 महीनों तक हर माह 169 रुपए का मासिक रिचार्ज करना होगा। इसके बाद आपको 6 महीने बाद 500 रुपए का कैश रिफंड मिलेगा और फिर 36 महीनों बाद 1,000 रुपए का कैश रिफंड मिलेगा। इससे आपको कुल मिलाकर 1,500 रुपए का फायदा होगा। इस स्कीम के तहत आए कार्बन ए40 इंडियन को रिलायंस जिओ के 0 कीमत पर आए जिओ फोन को टक्कर देने वाला माना जा रहा है।

एयरटेल Karbonn A40 Indian 4G फोन के खास फीचर्स
आपको बता दें कि एयरटेल Karbonn A40 Indian 4G फोन रिलायंस जिओ फोन से बिल्कुल अलग है और पूरी तरह से एक स्मार्टफोन है। इसमें टचस्क्रीन समेत पावरफुल बैटरी, प्रोसेसर, रैम, कैमरा और इंटरनल मेमोरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं इस 4जी स्मार्टफोन के 10 खास फीचर्स के बारे में जिन्हें जान लेना आपके लिए बहुत आवश्यक है।

1. 4.0 inches Display WVGA डिस्पले स्क्रीन

2. 8 GB इंटरनल मेमोरी, 1 GB RAM, 1.3GHz Quad-Core Processor और 32 GB मेमोरी कार्ड सपोर्ट

3. Android 7.0 Nougat आॅपरेटिंग सिस्टम

4. 2 MP रीयर कैमरा एलईडी फ्लैश Panorama Shot, Smile Shutter, Burst Mode, Qr Code Scanner, GIF Mode, Video Recording फीचर्स के साथ

5. 0.3 MP फ्रंट कैमरा

6. Dual Sim लगती है और 2G, 3G, 4G Network पर काम करता है। GPRS, EDGE, WAP Browser, Bluetooth, Wi-Fi802.11 b/g/n, Hotspot और USBmicroUSB

7. 22 Languages

8. 1400 mAh TypeLi-Ion Battery जो 200 hours स्टैंडबाय और 4 hours का टॉक टाइम देती है

9. Calendar, Calculator, Alarm, Clock और Phonebook

10. SMS और MMS सपोर्ट