
Airtel ने पेश किया 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, रोजाना मिलेगा 1.4 GB डाटा
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक भारती Airtel ने 419 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से पेश किया गया यह प्लान सभी यूजर्स के लिए है। बता दें हाल ही में कंपनी ने टॉक टाइम रिचार्ज और मिनिमम रिचार्ज प्लान भी अपने यूजर्स के लिए पेश किया है। इसके अलावा अब कंपनी ने 549 और 799 रुपये के प्लान को हटा दिया है जिसकी जगह पर 419 रुपये वाले प्लान को पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को क्या सुविधा दे रही है।
Airtel 419 रुपये प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैधता 75 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। मतलब यूजर्स को कुल 105 जीबी डाटा मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 की भी सुविधा मिल रही है। कंपनी का यह प्लान बिना किसी FUP लिमिट के साथ आता है।
इन प्लान्स में मिलता है 1.4 GB डाटा
इसके साथ ही एयरटेल के 399 रुपए और 448 रुपए का प्लान भी है। कंपनी के 399 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 70 दिनों तक रोजाना 1.4 जीबी डाटा मिलेता है। वहीं, कुछ यूजर्स को इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूजर्स मुफ्त कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते हैं। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। एयरटेल के 199 रुपये, 219 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डेटा दिया जा रहा है। 199 और 219 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिल रही है जबकि 448 और 509 रुपये के प्लान में यूजर्स को कुल 82 और 90 दिनों की वैधता मिल रही है।
Published on:
13 Dec 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
