
Airtel ने 5 नए प्लान किए लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा 126 ज्यादा डाटा
नई दिल्ली: Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 5 नए रीचार्ज प्लान पेश किए हैं। इस प्लान की खासियत यह है कि इसे जो पहली बार अपने नंबर पर रीचार्ज कराएगा उसे 126 जीबी ज्यादा डाटा मिलेगा। इस ऑफर का नाम एयटेल फर्स्ट रीचार्ज है और इसका लाभ सिर्फ पहली बार एयरटेल नंबर यूज करने वाले यूजर्स ही उठा सकते हैं। इसमें 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान शामिल है।
इसके लिए सबसे पहले स्टोर से जाकर नया सिम लेना होगा फिर MyAirtel App या फिर कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर इनमें में किसी एक प्लान को अपने नंबर पर रीचार्ज कराना होगा, जिसके बाद आपको 126 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा।
Published on:
19 Sept 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
