एयरटेल ने नेटवर्क फ्रिक्वेंसी बताने वाली इस वेबसाइट अपनी मुख्य वेबसाइट से लिंक किया है। इसके तहत आप क्षेत्र के आ रहे वॉयस, 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क देख सकते हैं। भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल वि_ल ने कहा कि देश में कंपनी के बढ़ते आधारभूत ढ़ांचे की जानकारी देने के लिए यह वेबसाइट जारी की गई है।