
Airtel ने 75 रुपए का नया प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 1GB डेटा का लाभ
नई दिल्ली: Airtel ने Idea और BSNLको टक्कर देने के लिए एक नया डेटा प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 75 रुपए रखी गयी है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा का लाभ मिलेगा। बता दें कि हर दिन 1 GB डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को पैसे चुकाने पड़ेंगे।
बता दें कि यह प्लान सिर्फ प्रीपैड ग्राहकों के लिए है। इस प्लान में यूजर्स को 100 SMS और 30 मिनट का फ्री वाइस कॉल व 1GB 4G डेटा का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि Airtel का यह प्लान BSNL और Idea के 75 रुपए वाले पैक को कड़ी टक्कर देने वाला है, क्योंकि हाल ही BSNL ने 75 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिडेट कॉल, 10GB 3G डेटा और 500 फ्री SMS मिलेगा। हालांकि यह प्लान दिल्ली और मुंबई के यूजर्स के लिए नहीं है।
Idea के अगर 75 रुपये वाले पैक की बात करें तो, इसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 1 जीबी 2G/3G/4G डेटा दिया जा रहा है। साथ ही 300 मिनट वॉयस कॉलिंग और 100 SMS भी मिल रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले एयरटेल ने 47 रुपये का प्लान लॉन्च किया था, जिसकी वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को 125 मिनट लोकल और एसटीडी कॉल और 500MB डेटा व 50 SMS मिलता है।
बता दें कि Airtel ने ये प्लान Vodafone के 47 रूपए वाले प्रीपेड पैक के टक्कर में पेश किया था। Vodafone के 47 रूपए वाले प्लान में 125 मिनट लोकल और एसटीडी फ्री वायस कॉल, 3जी/4जी का 500MB डेटा और 50 SMS मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Published on:
02 Aug 2018 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
