21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Airtel ने शुरू किया ऑनलाइन आधार मोबाइल वेरिफिकेशन, घर बैठे ऐसे करें लिंक

Airtel ने ऑनलाइन आधार मोबाइल वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है जिससे आप घर बैठे लिंक कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 08, 2018

Airtel

Airtel ने ऑनलाइन आधार मोबाइल वेरिफिकेशन को लाइव कर दिया है। एयरटेल यूजर्स अब घर बैठे कंपनी की वेबसाइट से अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरिफाई करा सकते हैं। हालांकि फिलहाल यह सर्विस केवल वरिष्ठ नागरिकों, अप्रवासी भारतीय (NRI) और दिव्यांगों के लिए ही जारी गई है। यह सर्विस 70 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए है। इसके लिए ग्राहकों को https://www.airtel.in/verify-mobile-for-aadhaar-reverification या airtel.in पर जाना होगा और बताए गए स्टेप को फॉलो करते हुए अपना आधार मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों, अप्रवासी भारतीय (NRI) और दिव्यांगों के लिए प्रकिया एक ही रखी गई है।


एक ही प्रोसेस
वरिष्ठ नागरिकों, अप्रवासी भारतीय (NRI) और दिव्यांग में से किसी कैटेगरी को सलेक्ट करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगाा। मोबाइल नंबर डालने के बाद फोन पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद एक नया पेज ओपन होा जिसमें आपसे नाम, एड्रेस जैसे डिटेल्स मांगे जाएंगे। इसके बाद आपसे आईडी प्रूफ मांगा जाएगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।

दूसरे लोग भी कर सकते हैं ये काम
एयरटेल ने इसमें यह भी ऑप्शन दिया है कि वरिष्ठ नागरिकों, अप्रवासी भारतीय (NRI) और दिव्यांगों का आधार वेरिफिकेशन दूसरे व्यक्ति भी कर सकते हैं। इसके लिए भी ही उपरोक्त प्रोसेस पूरी करना होगी। वहीं, एयरटेल के सभी यूजर्स 14546 पर कॉल करके या नजदीकी स्टोर पर जाकर आधार वेरिफाई करा सकते हैं। खबर है की वोडाफोन और आइडिया भी ऑनलाइन ही आधार वेरिफिकेशन करने यह सुविधा जल्द ही जारी करने जा रही है।

सोनी ने उतारा ये खास गोल्ड फोन

जापानी कंपनी सोनी ने अपने बहुप्रतीक्षित प्रीमियम स्मार्टफोन Sony Xperia L2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसको 19,990 रुपए की कीमत में उतारा है। नया Sony Xperia L2 Valentine Day के मौके पर लाया गया खास फोन है जो पिंक कलर में भी आया है। ऐसे में यह फोन Rose Day पर आपके लव मेट के लिए है Best Gift हो सकता है। कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री सुपर-वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया है। जबकी इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। गौरतलब है की सेानी अपने एक्सपीरिया एक्सए2 व एक्सए2 अल्ट्रा के साथ इस फोन को पिछले महीने लास वेगास में हुए सीईएस 2018 के दौरान पेश किया था।