
Alcatel 3V भारत में लॉन्च, बेहतरीन फीचर के साथ मिल रहा 2000 का कैशबैक
नई दिल्ली: Alcatel 3V को भारत मे लॉन्च कर दिया गया है। इसे दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया और इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गयी है। इसकी सेल 31मई को फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। स्मार्टफोन पर लॉन्चिंग ऑफर भी दिए गए हैं। वहीं फोन को 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 के साथ उतारा गया है।
फीचर
Alcatel 3V में 8735ए प्रोसेसर है और इसे 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फोन में अनलॉक करने के लिए फेस की फीचर दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फ्लैश के साथ है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए 4G वीओएलटीई, Wifi 802.11 A/B/G/N, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और 3.5MM हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
ऑफर
ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स को एक हजार का मिंत्रा गिफ्ट वाउचर और 500 रुपए का क्लियरट्रिप वाउचर दिया जा रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ग्राहक उठा सकते हैं इसके तहत यूजर्स को एक हजार का अतिरिक्त छूट मिल रहा है। अगर फोन खरीदते समय HDFC कार्ड का इस्तेमाल करते है तो नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इस फोन को खरीदने पर कवर भी फ्री में दिया जा रहा है।
Published on:
30 May 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
