
Amazon Great Indian Festival Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी भारी छूट
नई दिल्ली: फेस्टिवल सिजन की शुरुआत होने वाली है। इसी को देखते हुए ई-कॉमर्स साइट Amazon ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल ले कर आ रहा है। कंपनी की यह सेल 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अमेज़न के इस सेल में Oneplus 6 स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही honor play को 18,999 रुपये में घर ले जाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के वेबसाइट पर एक बैनर भी लगाया गया है, जिससे यह उम्मीद है कि Huawei P20 Pro को कम से कम 10 हजार रुपये डिस्काउंट के तहत खरीदा जा सकता है।
ट्रिपल कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को इसी साल 69,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। अभी इसकी कीमत अमेज़न पर 64,999 रुपये है। सेल के दौरान अगर इस हैंडसेट पर 10,000 रुपये का छूट मिलेगी तो ग्राहक इसे 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा हाल में ही लॉन्च हुए Oneplus 6 पर भी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Huawei P20 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Huawei P20 Pro में 6.1 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले है और इसे IP67 रेटिंग मिली है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर वावे हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर है। इस हैंडसेट में 6 जीबी रैम दी गई है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिए गए 3 कैमरे हैं। इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल, दूसरा 40 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इस फोन में किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Published on:
07 Oct 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
