
Amazon Sale, 25000 Discount Offers on Samsung Smartphone
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon india) पर अमेजन प्राइम डे सेल शुरू हो चुकी है। इस दौरान प्राइम मेंबर्स को सैमसंग के प्रोडक्ट्स को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये सेल कल यानी 7 अगस्त रात 12 बजे तक चलेगी। अमेजन सेल में Samsung Galaxy स्मार्ट वॉच पर 10,000 रु. की छूट मिल रही है, जिसके बाद Samsung Galaxy स्मार्ट वॉच 46 mm को 29,990 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं Samsung Galaxy स्मार्ट वॉच 46 mm जिसकी कीमत 16990 रुपये है जिसे सेल में 4,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सेल में Samsung Galaxy S10 पर 25,000 रु. तक की छूट मिल रही है। इसके बाद 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 44,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इससे पहले फोन को 71,000 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा, जिसपर आपको 13,600 रुपये की अधिकतम छूट मिलेगी।
Samsung Galaxy S10 Specifications
Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच का क्वाडएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 19:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसमें 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में वायरलैस, रिवर्स वायरलैस और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
06 Aug 2020 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
