scriptअब चेहरे के हाव-भाव समझकर काम करेगा मोबाइल फोन | Android 12 will let you control your phone with facial expressions | Patrika News

अब चेहरे के हाव-भाव समझकर काम करेगा मोबाइल फोन

locationनई दिल्लीPublished: Aug 18, 2021 02:59:31 pm

मुस्कुराने पर चलेगा कैमरा, मुंह खोलने पर देख सकेंगे मैसेज, भौहें उठाने पर लौट आएंगे होम स्क्रीन पर ।

अब चेहरे के हाव-भाव समझकर काम करेगा मोबाइल फोन

अब चेहरे के हाव-भाव समझकर काम करेगा मोबाइल फोन

नई दिल्ली । अब चेहरे के हाव-भाव को पढ़कर आपका मोबाइल mobile phone चलेगा। मुस्कुराने पर मोबाइल कैमरा चलेगा तो मुंह खोलने पर मैसेज ओपन होगा। यह फीचर एंड्रॉयड 12 बीटा 4 android 12 beta 4 phone के साथ शामिल एक्सेसिबिलिटी सूट के बीटा वर्जन 12.0.0 में आ रहा है। कैमरा स्विच फीचर विशेष योग्य जन के लिए बहुत उपयोगी होगा। इस फीचर को एक्टिव करते ही आपके चेहरे के हाव-भाव के आधार पर काम करने लगेगा।

सितंबर-अक्टूबर से इन मोबाइल में अपडेट –
एंड्रॉयड 12 सितंबर या अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद है। गूगल हर साल ओएस के लिए नया अपडेट देता है। सैमसंग जेड फ्लिप3, सैमसंग जेड फोल्ड3, पिक्सेल 6 व प्रो, पिक्सेल 3 व 5, ओप्पो फाइंड एक्स3 प्रो, वनप्लस 9-9 प्रो, एमआइ 11-11 अल्ट्रा, एमआइ 11 आइ-11 एक्स प्रो समेत कई मोबाइल में आएगा।

नकारात्मक हाव-भाव भी पढऩे में सक्षम –
मोबाइल का फ्रंट कैमरा इसके लिए काम करेगा। भौहें उठाने पर आप होम स्क्रीन पर लौट आएंगे। यही नहीं, अपने फेस एक्सप्रेशंस को किसी भी काम के लिए फिक्स कर सकते हैं। जैसे नोटिफिकेशन एक्सेस करना, आगे-पीछे स्क्रॉल करना, टच एंड होल्ड करना, होम स्क्रीन पर नेविगेट करना, सलेक्ट करने जैसी गतिविधियों को एड कर सकते हैं।

ये बदलाव भी होंगे –
एंड्रॉयड 12 बीटा लेटेस्ट फीड, बेहतर स्क्रीनशॉट, वन-हैंड मोड के अलावा कई और अपग्रेडेशन हैं। गूगल पिक्सेल 6 जैसे अपकमिंग फोन इस अपडेट संग आ सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो