
नई दिल्ली: Apple वायरलेस ईयरबड्स AirPods Pro लॉन्च कर दिया। इसकी अमेरिका में कीमत 249 डॉलर है और भारत में 24,900 रुपये है। अमेरिका में AirPods Pro की सेल 30 अक्टूबर से शुरू होगी। माना जा रहा है कि भारत में इसे जल्द पेश किया जाएगा। कंपनी ने एयरपॉड्स प्रो को वाइट कलर वेरिएंट में उतारा है। कंपनी ने नए ईयरबड्स में 'ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन'और 'ट्रांसपेरेंसी मोड' फीचर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स बाहर से आने वाले किसी भी आवाज के सुन सकेंगे।
AirPods Pro की खासियत है कि इसे पानी से कोई नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा वायरलेस चार्जिॆग केस भी है जो 24 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करके 4.5 घंटे तक लगातार यूज कर सकते हैं। AirPods Pro में बैकग्राउंड नॉइज को दूर करने के लिए एक ऐंप्लिफायर दिया गया है, जो क्लियर ऑडिया देता है। एयरपॉड्स प्रो में ऐंटी-नॉइज फीचर दिया है जो बाहर से आने वाली अनवांटेंड आवाज को कट कर देता है। यानी बात करने के दौरान आपको बाहर की दूसरी आवाजों की वजह से डिस्टर्ब नहीं होगा।
Published on:
29 Oct 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
