19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apple Days Sale: iPhone 11 पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानिए ऑफर

Apple Days Sale का आखिरी दिन iPhone 11 पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट फोन पर 14,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

less than 1 minute read
Google source verification
Apple Days Sale Rs 20,000 discount on iPhone 11 check offers

iPhone 11

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट पर एप्पल डेज सेल ( Apply Days Sale ) का आज आखिरी दिन है। इस सेल में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone XS Max समेंत iPhone एक्ससरीज पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया जा रहा है और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की EMI पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में iPhone 11 और iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को कम कीमत में खरीदने का खास मौका है। बता दें कि तीनों मॉडल में Apple A13 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

iPhone 11 को 64,900 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसमें आपको 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की EMI पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 6,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। साथ ही फोन पर 14,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मौजूद है। यानी फोन पर आपको 20,000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन

iPhone 11 में 6.1 इंच की LCD रेटिना डिस्प्ले है। फोटॉग्रफी के लिए फोन में दो रियर कैमरा दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल है। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।