scriptApple iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स | Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro and iPhone 11 Pro Max launched | Patrika News

Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Sep 11, 2019 09:52:22 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

तीनों ही आईफोन में 12MP का सेंसर मौजूद है।
Apple iPhone 11 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

newiphone.jpg

नई दिल्ली: Apple iPhone 11 सीरीज को मंगलवार को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max शामिल हैं। इस बार के आईफोन मॉडल में वायरलैस-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max भारत में कीमत

iPhone 11 को अमरीका में 699 डॉलर की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है जिसकी कीमत भारत में करीब (64,900 रुपये) होगी। इसे 128 व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया गया है। iPhone 11 Pro के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमरीका में 999 डॉलर है। भारत में इसे करीब (99,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा। इसके 256 जीबी स्टोरेज की कीमत1,149 डॉलर करीब (82,301 रुपये) व 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,349 डॉलर करीब (96,600 रुपये) है। सबसे महंगे मॉडल iPhone 11 Pro Max के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की अमरीकी कीमत 1,099 डॉलर करीब (78,700 रुपये) है। लेकिन भारत में इसे 1,09,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा। इसके 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,249 डॉलर करीब (89,500 रुपये) व 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,449 डॉलर करीब (1,03,800 रुपये) है।

iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max भारत में उपलब्धता

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को स्पेस ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और नए कलर मिडनाइट ग्रीन ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इन्हें प्री-बुकिंग के लिए 13 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि भारत में सभी आईफोन मॉडल को बिक्री के लिए 27 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

iPhone 11 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

iPhone 11 पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XR का सक्सेसर है। इसमें 6.1 इंच का LCD IPS HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A13 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। यह फास्ट फेस आईडी को सपॉर्ट करता है। कंपनी की माने तो iPhone XR के मुकाबले iPhone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी। यह फोन 30 मिनट तक के लिए 2 मीटर की डेफ्थ पर वाटर रेजिस्टेंट है। इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इनमें 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

iPhone 11 Pro में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जबकि iPhone 11 Pro Max 6.5 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है। दोनों ही आईफोन में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इसके अलावा दोनों ही आईफोन A13 बायोनिक चिपसेट के साथ आते है। साथ ही दोनों मॉडल को IP68 की रेटिंग मिली है। फोटोग्रीफी की बात करें तो दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा (प्रो कैमरा सेटअप) के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए भी दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी की माने तो iPhone 11 Pro Max सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला फोन है। जबकि iPhone 11 Pro की बैटरी पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XS के मुकाबले 4 घंटे ज्यादा बैकअप देगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो