
iPhone 13 mini
कम कीमत पर आईफोन (iPhone) खरीदना चाहते हैं? यहां आपके लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 mini) भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जिसे खरीदने का आज आखिरी मौका है। आप फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक सेल में इस डिवाइस को 51,000 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं। डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर से लेकर बैंक ऑफर्स तक दिए जा रहे हैं। आइए यहां जानते हैं आईफोन 13 मिनी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...
iPhone 13 mini की कीमत
आईफोन 13 मिनी की असल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 66,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन को रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।
iPhone 13 mini पर मिलने वाले ऑफर
iPhone 13 mini को सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इस डिवाइस पर 15,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। यदि आपको यह ऑफर मिलता है तो आप फोन को केवल 51,050 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस को 2,287 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
iPhone 13 mini की स्पेसिफिकेशन
iPhone 13 mini स्मार्टफोन में A15 बायोनिक चिपसेट है। इस फोन में 5.4 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल की शुरुआत 27 जनवरी से हुई थी। इस सेल में एप्पल के आईफोन के अलावा सैमसंग, वीवो, शाओमी और ओप्पो जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के डिवाइसेज उपलब्ध हैं, जिन्हें आप बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानने के लिए आप फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं।
Published on:
31 Jan 2022 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
