13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद सस्ती कीमत में आईफोन लेना चाहते हैं तो यही मौका है!

एपल आईफोन 6 16 जीबी की कीमत 53500 रूपए है, लेकिन अभी यह 39815 रूपए में मिल रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 06, 2015

Apple iPhone 6

Apple iPhone 6

नई दिल्ली। यदि आप एपल आईफोन लेने के चाहत रखते हैं तो उसें पूरी करने का यही सबसे शानदार मौका है। एपल आईफोन 6 के 16 जीबी मॉडल पर इस समय 13000 रूपए से भी ज्यादा का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। मार्केट में इस हेंडसेट की कीमत 53500 रूपए है, लेकिन पेटीएम द्वारा इसें 45750 रूपए में बेचा जा रहा है। इसके अलावा कूपन कोड के तहत लेने पर 7000 रूपए अतिरिक्त डिस्काउंट और दिया जा रहा है।




इस कोड से करें खरीददारी
पेटीएम के इस शानदार ऑफर के तहत Apple iPhone 6 16GB मॉडल पेटीएम वॉलेट लेने के लिए आपको कूपन कोड A7K से खरीददारी करनी होगी। इसके बाद आपको इस फोन की कीमत 14 फीसदी डिस्काउंट के अलावा 7000 रूपए अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा।




सिर्फ 16 जीबी मॉडल है ऑफर
पेटीएम द्वारा जबरदस्त डिस्काउंट वाला यह ऑफर आईफोन 6 के 16 जीबी मॉडल पर है। इसके अलावा यह ऑफर पेटीएम वॉलेट से खरीददारी करने पर ही मिलेगा।



आईफोन 16 जीबी के खास फीचर्स
एपल का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसें इसी साल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे 53500 रूपए की कीमत में पेश किया था। इसमें 4.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1जीबी रैम, 1.4 गीगाहर्त्ज ए8 प्रोसेसर, 8 एमपी मैन तथा 1.2 एमपी फ्रंट कैमरा आदि फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में एक सिम लगती है तथा आईओएस के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क पर काम करता है।

ये भी पढ़ें

image