15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एपल 9 सितंबर को लॉन्च करेगी नया आईफोन

एपल लॉन्च करेगी आईफोन 6एस, 6प्लस एस तथा आईफोन 6सी, आईफोन 5सी से भी कम होगी कीमत

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 28, 2015

iPhone 6

iPhone 6

नई दिल्ली। कम कीमत में एपल स्मार्टफोन्स लेने वालों के लिए शानदार मौका आने वाला है। खबर है कि एपल की ओर से 9 सितंबर को आयोजित किए जा रहे एक इवेंट में आईफोन 6 तथा आईफोन 6 प्लस के सस्ते वेरियंट्स लॉन्च किए जा रहे है। इस इवेंट में कंपनी एकसाथ तीन नए फोन लॉन्च करेगी जिनमें iPhone 6S, iPhone 6Plus S तथा iPhone 6C शामिल हैं। ये सभी फोन्स कीमत के मामले में काफी सस्ते होंगें।





आईफोन 5सी से भी सस्ते
गौरतलब है कि एपल को आईफोन 5सी मॉडल के लिए काफी सफलता मिली थी। इसके बाद अब कंपनी आईफोन 6 के साथ भी ऎसा ही करने जा रही है। खबर है कि आईफोन 6 और 6प्लस के इन सस्ते वेरियंट्स कीमत आईफोन 5सी से भी कम होगी।



ये होंगे खास फीचर
आपको बता दें कि आईफोन 6एस, आईफोन 6 प्लस एस तथा आईफोन 6सी के फीचर्स आउट हो चुके हैं। इन स्मार्टफोन्स में टच फीचर्स समेत मजबूत मेटल केसिंग तथा नई डिस्पले तकनीक दी जा रही है। इसके अलावा इनमें शॉर्टकट ऑप्शंस, पुल अप मीनूज तथा नए फंक्शंस दिए जा रहे हैं।



ये गैजेट्स भी होंगे लॉन्च
खबर है कि 9 सितंबर को एपल द्वारा आयोजित किए जा रहे इवेंट में आईफोन 6एस, आईफोन 6 प्लस एस तथा आईफोन 6सी के अलावा नए आईपेड मॉडल्स तथा नया एपल टीवी भी लॉन्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image