21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apple कल लॉन्च करेगी iPhone 7, ये 5 फीचर्स होंगे खास

Apple iPhone 7 वायरलैस चार्जिंग तथा लाइटनिंग कनेक्ट वाले ऑडियो जैक के साथ आ रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 06, 2016

Apple iPhone 7

Apple iPhone 7

नई दिल्ली। Apple अपने iPhone 7 के लॉन्च की घोषणा कर चुका है। कंपनी के मुताबिक इसे 7 सितंबर यानी कल लॉन्च किया जा रहा है। एपल आईफोन 7 लॉन्चिंग के इवेंट के इनवाइट भी भेज चुकी है। इस दौरान नई एपल वॉच भी लॉन्च पेश की जा सकती है। Apple iPhone 7 की बिक्री सितंबर महीने में ही शुरू होगी। एपल ने इनवाइट में लिखा है कि आपसे 7 तारीख को मिलते हैं। कृपया 7 सितंबर, बुधवार सुबह 10 बजे सैन फ्रेंसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में इन्विटेशन-ओनली इवेंट में शिरकत करें। माना जा रहा है कंपनी इस हैंडसेट को भी दो वर्जन जैसे आईफोन 7 तथा iPhone 7S के तौर पर पेश करेगी।

लीक हुए आईफोन 7 के फीचर्स
आईफोन 7 के फीचर्स को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब तक आए लीक्स में सामने आया है कि यह फोन अब तक का सबसे अत्याधुनिक और शानदार फीचर्स वाला आईफोन होगा। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि यह आईफोन 6एस से ज्यादा स्लिम होगा।


आईफोन तथा आईफोन 7एस दो मॉडल
एपल के इस अनोखे फोन को आईफोन 7 तथा आईफोन 7एस इन दोनों वेरियंट में लाया जा रहा है। इसमें आईफोन 7 की डिस्पले स्क्रीन साइज 5.5 इंच तथा आईफोन की स्क्रीन 5.8 इंच की होगी। खबर है कि इस फोन को एल्युमिनीयम की बजाए ग्लास से बनाया गया है। ग्लास के कारण आईफोन 7एस का वजन 6एस से कम होगा। इस हैंडसेट की स्क्रीन में अमोलेड तकनीक दी जाएगी। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि यह नया फोन कितना कर्व्ड होगा। गौरतलब है कि सैमसंग के गैलेक्सी एस एज मॉडल में स्क्रीन के पास कर्व्ड तथा एलजी के फलैक्स में भी कर्व्ड डिस्पले दिया गया है।

अंधेरे में पहचान करने वाला कैमरा
आईफोन 7 तथा आईफोन 7एस में बायोमीट्रिक सिक्योरिटी दी जा रही है। इसकी वजह से यह चेहरे को पहचान लेगा। इस वजह से फिंगरप्रिंट रीडर के मुकाबले इसकी सिक्योरिटी तोडऩा मुश्किल होगा। इसका इसमें दिया गया इंफ्रारे कैमरा अंधेरे में भी चेहरे को पहचान लेगा। गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस टैबलेट में इंफ्रारेड कैमरा दिया है जो 3डी इमेज लेता है। इसके अलावा आईफोन 7 के इस कैमरे से आप किसी भी चीज की फोटो खींच कर उसका 3डी मैप बनाकर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वायरलेस चार्जिंग और बिना हेडफोन जैक
खबर है कि एपल आईफोन 7 तथा 7एस दोनों में ही 3.5एमएम हेडफोन जैक नहीं दिया जा रहा। इसकी जगह लाइटनिंग कनेक्टर के जरिए ऑडियो आउटपुट मिलेगी। यह फोन वायरलैस चार्जिंग की सुविधा वाला होगा। आईफोन 7 की कीमत कीमत के बारे में माना जा रहा है कि यह मौजूदा आईफोन 6 से ज्यादा कीमत वाला होगा।

दमदार बैटरी और ज्यादा मेमोरी
यह साफ है कि एपल हर बार नया आईफोन लॉन्च होने से पहले अफवाहों का बाजार गर्म रहता है। इनमें से कई अपवाहें सच हो जाती है। हाल ही में यह भ्भी खबर आई है कि पिछले आईफोन्स की तुलना में आईफोन 7 में ज्यादा दमदार बैटरी होगी। वहीं, आईफोन7एस में 256 जीबी मेमोरी वेरियंट भी दिया जाएगा। माना जा रहा है कि भारत में आईफोनएस की बिक्री अक्टूर से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें

image