नई दिल्ली। Apple अपने iPhone 7 के लॉन्च की घोषणा कर चुका है। कंपनी के मुताबिक इसे 7 सितंबर यानी कल लॉन्च किया जा रहा है। एपल आईफोन 7 लॉन्चिंग के इवेंट के इनवाइट भी भेज चुकी है। इस दौरान नई एपल वॉच भी लॉन्च पेश की जा सकती है। Apple iPhone 7 की बिक्री सितंबर महीने में ही शुरू होगी। एपल ने इनवाइट में लिखा है कि आपसे 7 तारीख को मिलते हैं। कृपया 7 सितंबर, बुधवार सुबह 10 बजे सैन फ्रेंसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में इन्विटेशन-ओनली इवेंट में शिरकत करें। माना जा रहा है कंपनी इस हैंडसेट को भी दो वर्जन जैसे आईफोन 7 तथा iPhone 7S के तौर पर पेश करेगी।