
Apple ने 6 कलर में लॉन्च किया iPhone XR, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
नई दिल्ली:Apple ने बुधवार को अपने इंवेंट में iphone XS, iPhone XS Max और iPhone XR के साथ नया Watch Series 4 भी लॉन्च किया है। इस बार के आईफोन में सबसे ख़ास बात यह है कि यह डुअल सिम के साथ आता है। हालांकि, दूसरा सिम ईसिम के तौर पर इस्तेमाल करना होगा। इन आईफोन्स में से हम बात करेंगे iPhone XR की जो सिंगल सिम, सिंगल कैमरा और सिंगल रियर कैमरा और छोटे डिस्प्ले साइज वाला आईफोन है।
iPhone XR कीमत और उपलब्धता
iPhone XR की कीमत की बात की जाए तो इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर लगभग (53,900 रुपये) है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 डॉलर लगभग (57,500 रुपये) और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर लगभग (64,700 रुपये) है। इस आईफोन के लिए प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी और यह हैंडसेट 26 अक्टूबर से बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा।इस आईफोन को वाइट, ब्लैक, ब्लू, यलो, कोरल और प्रोडक्ट रेड कलर में पेश किया गया है।
iPhone XR स्पेसिफिकेशंस
इस आईफोन में 6.1 इंच एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। यह आईफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। यह 6 कलर में आता है जो ऐल्युमिनयम फिनिश के साथ मिलेगा। यह आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर काम करता है। इसमें 3 डी टच सपोर्ट नहीं है। इस आईफोन में एप्पल के अपने ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह आईफोन तीन इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी शामिल है।
iPhone XR कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। रियर सेंसर क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स पोर्ट्रेट मोड में बेहतर फोटोज क्लिक कर सकते हैं। इस आईफोन के बैटरी को लेकर एप्पल ने अपने लॉन्च इवेंट में कहा है कि iPhone 8 Plus की बैटरी ज्यादा पॉवर फुल है इसकी बैटरी।
Published on:
13 Sept 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
