20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एप्पल की iPhone 12 सीरीज आज भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Apple ने अपना नया स्मार्टफोन iPhone 12 भारत में हुआ लॉन्च यह स्मार्टफोन iPhone 11 को भी टक्कर देने वाला है

less than 1 minute read
Google source verification
iphone 12 specifications

iphone 12 specifications

नई दिल्ली। Apple ने आज अपनी12 सीरिज का नया स्मार्टफोन iPhone 12 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट फोन की लॉन्चिग के बाद से ही इसके प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है कि यह फोन को यूजर्स 23 अक्टूबर से खरीद सकते हैं।

लॉन्च किए जाएंगे चार मॉडल्स

बताया जा रहा है कि एप्पल इस सीरिज के 4 और स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें 6.1 इंच डिस्प्ले वाले iPhone 12 और 12 Pro होंगे। इसके अलावा 6.7 इंच वाला iPhone 12 Pro Max और एक iPhone 12 mini मॉडल के हो सकते है।

ये हो सकती है कीमत

बताया जा रहा है कि iPhone 12 mini जिसका डिस्प्ले 5.1 इंच होगा और इसकी कीमत करीब 699 डॉलर यानी 51,000 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा 6.1 इंच डिस्प्ले वाले iPhone 12 की कीमत 58,300 रुपये रखी गई है. यह दोनों स्मार्टफोन्स में दो कैमरे दिए गए है. अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB से 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है।

इनकी ये हो सकती है कीमत

इसी तरह से iPhone 12 Pro का डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा और इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 73,000 रुपये हो सकती है. इनके अलावा iPhone 12 Pro Max का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा और इसकी शुरुआती कीमत 80,000 रुपये रखी जा सकती है।

ऐसा होगी डिजाइन

एप्पल के इस नए स्मार्टफोन iPhone 12 की डिजाइन iPhone 4 से मिलती जुलती है। ऐपल ने इसे 2010 में लॉन्च किया था. नए आईफोन में कर्व्ड एज की जगह फ्लैट एज हो सकती हैं।