3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2017 में सैमसंग शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड, चौथी तिमाही में एप्पल आगे

एप्पल ने साल 2017 की चौथी तिमाही में 7.73 करोड़ आईफोन की बिक्री के साथ सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है,

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Feb 03, 2018

apple

एप्पल ने साल 2017 की चौथी तिमाही में 7.73 करोड़ आईफोन की बिक्री के साथ सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन पूरे साल की बिक्री को देखते हुए 2017 की शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग है। 2017 में एप्पल की बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट आई है। 2017 की चौथी तिमाही में सैमसंग ने कुल 7.44 करोड़ डिवाइसों की बिक्री की और समूचे साल में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 21 फीसदी रही।

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने कहा, एप्पल की बिक्री में सालाना आधार पर एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन चौथी तिमाही में कंपनी सबसे आगे रही। साल 2017 में एप्पल दूसरे नंबर पर रही और उसकी बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी रही। साल 2017 में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में दो फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन साल की चौथी तिमाही में इसमें 5 फीसदी की गिरावट रही।

स्मार्टफोन की शीर्ष 10 कंपनियों की साल 2017 में बाजार हिस्सेदारी 77 फीसदी रही, जिसमें सैमसंग, एप्पल, हुआवेई, ओप्पो और श्याओमी शामिल हैं। दुनिया भर स्मार्टफोन की 600 कंपनियां हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध निदेशक जेफ फील्डहैक ने बताया, इस साल की आखिरी तिमाही में एप्पल ने औसत बिक्री कीमत (एएसपी) में 100 डॉलर से 796 डॉलर की वृद्धि की है, जिसमें आईफोन एक्स, 8 और 8 प्लस का प्रमुख योगदान है।

एचएमडी ग्लोबल ने अपने फीचर फोन नोकिया 3310 का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस फोन को 4जी टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। हालांकि फिलहाल इस फोन को सिर्फ चीन में ही पेश किया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी इसे लिस्ट कर दिया है। इस फीचर फोन का यह नया वेरिएंट युनओएस पर काम करता है। यह फोन वाई-फाई और हॉटस्पॉट सपोर्ट करता है। एचएमडी ने चीन में हैंडसेट को उपलब्ध कराने के लिए चाइना मोबाइल के साथ साझेदारी की है। माना जार है जल्द ही इसको अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा। खबर है की इस फोन को फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में भी पेश किया जाएगा।