13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apple नए कलर में लॉन्च करने जा रहा iPhone 15, देखते ही तुरंत खरीद लेंगे आप

Apple iPhone 15 in New Colour : एपल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्‍छी खबर है। एप्पल का अपना अगला स्मार्टफोन 'आईफोन 15' गुलाबी रंग में आ सकता है। एपलइनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी 'लीकर श्रिंपएप्पलप्रो' द्वारा साझा की गई जिसने दावा किया कि 'आईफोन 15' हरे हल्के पीले और गुलाबी रंगों में आएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Apple iPhone 15 in New Colour

Apple iPhone 15 in New Colour

Apple iPhone 15 in New Colour : एपल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्‍छी खबर है। एप्पल का अपना अगला स्मार्टफोन 'आईफोन 15' गुलाबी रंग में आ सकता है। एपलइनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी 'लीकर श्रिंपएप्पलप्रो' द्वारा साझा की गई जिसने दावा किया कि 'आईफोन 15' हरे हल्के पीले और गुलाबी रंगों में आएगा। 'लीकर' ने एक फोटो पोस्‍ट की जिसमें फॉक्सकॉन सुरक्षा बैज शामिल है और फोटो को अंगूठे से ढका गया है ताकि यह दिखाया जा सके कि स्रोत ऐप्पल के असेंबली पार्टनर के लिए काम करता है।

पहले यह अफवाह थी कि स्मार्टफोन 'आईफोन 15 प्रो' (iPhone 15 Pro) ग्रे टोन के साथ गहरे नीले रंग में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि नीला रंग टाइटेनियम मटेरियल के साथ आएगा और इसमें स्टेनलेस स्टील के बजाय ब्रश फिनिश होगी जो कि एप्पल के पास पहले थी। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी 'आईफोन 15 प्रो' के लिए गहरा लाल रंग और 'आईफोन 15' और 'आईफोन 15 प्‍लस' (iPhone 15 Plus) को हरे रंग में पेश करेगी। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 'आईफोन 15' सीरीज (iPhone 15 Series) की रिलीज डेट घोषित नहीं की है। मगर इसके इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

-आईएएनएस