16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asus ने बेहद सस्ती कीमत में उतारा हाई टेक फीचर्स वाला 4G फोन

एसुस का यह फोन फीचर्स मामले में देगा हाई-एंड स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 30, 2015

Asus

Asus

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी एसुस ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एसुस जेनफोन 2 लेजर को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 5.5 इंच की स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू भी कर दी है। फ्लिपकार्ट के अलावा इस फोन को रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस फोन की सबसे खास बात ये है बेहद प्रतिस्पर्घात्क कीमत के बावजूद इसमें हाई-एंड स्मार्टफोन्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



एकसाथ पेश किए थे तीन फोन
गौरतलब है कि एसुस ने जेनफोन सेल्फी, जेनफोन 2 लेजर 5.5 और जेनफोन 2 डीलक्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग अगस्त महीने में ही शुरू कर थी। जेनफोन 2 लेजर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर, एड्रीनो 405 जीपीयू और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 128 जीबी तक का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगता है।


हाई-एंड स्मार्टफोन्स जैसे फीचर्स
जेनफोन 2 लेजर (जेडई550केएल) की यही सबसे खास बात ये है कि कम कीमत के बावजूद इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5.5 इंच की एचडी (720&1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 3जीबी रैम, लेजर ऑटोफोकस 13 मेगापिक्सल रियर तथा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें मैन कैमरा एफ/2.0 अपर्चर और लेजर के साथ 0.3 सेकेंड में ऑटो फोकस सुविधा से लैस है।


4जी कनेक्टिविटी और बड़ी बैटरी
कनेक्टिविटी की बात करें तो एसुस जेनफोन 2 लेजर 4जी (एलटीई), 3 जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से लैस हैं। यह फोन डयूल सिम डयूल स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, रेड और व्हाइट में उपलब्ध कराया है। इस फोन को 13999 रूपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।


ये भी पढ़ें

image