
Asus ZenFone 7, ZenFone 7 Pro launched, Price, Specifications details
नई दिल्ली। Asus ने ZenFone 7 सीरीज को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro स्मार्टफोन को पेश किया गया है। ZenFone 7 को 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: TWD 21,990 (करीब 55,700 रुपये) और TWD 23,990 (करीब 60,100 रुपये) है। जबकि ZenFone 7 Pro को 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत TWD 27,990 (करीब 71,000 रुपये) है।
Asus ZenFone 7 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ZenUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में फ्लिप कैमरा दिया है, जिसे आगे और पीछे घूमा सकते है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, NavIC, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।
Asus ZenFone 7 Pro की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। स्पीड के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ZenUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें फ्लिप कैमरा दिया है, जिसे आगे और पीछे घूमा सकते है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, NavIC, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है।
Published on:
26 Aug 2020 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
