scriptAsus ने छोड़ा सबको पीछे, लॉन्च किया 23MP कैमरे वाला ZenFone AR | Asus ZenFone AR with 23mp camera launched in India | Patrika News
मोबाइल

Asus ने छोड़ा सबको पीछे, लॉन्च किया 23MP कैमरे वाला ZenFone AR

Asus ZenFone AR को गूगल के टैंगो प्रोजेक्ट के आधार पर बनाया गया है।

Jul 14, 2017 / 11:05 am

Anil Kumar

Asus Zenfone Ar

Asus Zenfone Ar

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी कंपनी Asus ने अपना नया स्मार्टफोन ZenFone AR भारत में लॉन्च किया हे। कंपनी ने इसको 49,999 रुपए की कीमत में उतारा है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें गूगल का Tango ऑगमेंटेड रियलटी प्लेटफॉर्म और Daydream मोबाइल वर्चुएलिटी रियलटी को सपोर्ट दिया गया है। इसको बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध कराया गया है।



Asus ZenFone AR ये हैं खास बातें
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहली बार CES 2017 में पेश किया था। इस पावरफुल हैंडसेट में 8GB रैम और 23 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह AR एप्स और Tango AR एप्स सपोर्ट करता है। साथ ही यह डेड्रीम प्लेटफॉर्म को भी सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन प्रीमियम क्राफ्टिड मेटैलिक डायमंड-कट बॉडी वाला है जिसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।


यह भी पढ़ें
Facebook ने भारत में भी लॉन्च किया मैसेंजर लाइट एप, अब कम स्पीड में भी करें खूब चैटिंग



Asus ZenFone AR के अन्य खास फीचर्स
— यह एंड्रॉएड नॉगट 7 पर अधारित ZenUI 3.0 पर रन करता है।
— इसमें 5.7 इंच की सुपर एमोल्ड डिस्प्ले स्क्रीन है।
— यह Qualcomm Snapdragon 821 SoC प्रोसेसर से लैस है।
— इसमें f/2.0 अपरचर के साथ 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें 6P के Largan lens दिए गए हैं। साथ ही इसमें TriTech Focus System का फीचर्स भी है।
— इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
— इसमें 256GB तक का मेमोरी कार्ड लगता है।



ऑफर्स भी हैं
Asus ZenFone AR खरीदने वालों के लिए फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के साथ कुछ ऑफर भी दिए गए हैं। इसके साथ गूगल डेड्रीम व्यू वीआर हेडसेट खरीदने पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / Asus ने छोड़ा सबको पीछे, लॉन्च किया 23MP कैमरे वाला ZenFone AR

ट्रेंडिंग वीडियो