14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ASUS Zenfone Lite L1 और Zenfone Max M1 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

ASUS ने अपने दो नए स्मार्टफोन ASUS Zenfone Lite L1 और ASUS Zenfone Max M1 को भारत में लॉन्च कर दिया हैं।

2 min read
Google source verification
jio

ASUS Zenfone Lite L1 और Zenfone Max M1 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली:Asus ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ZenFone Lite L1 और ASUS Zenfone Max M1 को भारत में लॉन्च कर दिया हैं। Zenfone Lite L1 को भारत में 6,999 रुपये में उतारा गया है, लेकिन फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को यह फोन 5,999 रुपये में बेचा जाएगा। Zenfone Max M1 की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है, लेकिन फेस्टिवल सीजन में 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा। इन दोनों फोन की सेल Flipkart Dhamaka Days के दौरान पहली बार की जाएगी। बता दें कि ASUS ने Flipkart के साथ साझेदारी की है और स्मार्टफोन के साथ ऑफर पेश की है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 99 रुपए में लिमिटिड टाइम के लिए कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन पैकेज दे रही है।

ASUS Zenfone Lite L1 में 5.45 इंच HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है और इसमें आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वॉलकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। Zenfone Lite L1 एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस हैंडसेट को 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कियाा गया है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में पावर के लिए 3,000mAh बैटरी दी है।

Asus Zenfone Max M1 में की स्क्रीन भी Zenfone Lite L1 की तरह 5.45 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। हालांकि इस फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है।