इसके अलावा मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) और मोटो ई (जेन 2) नंबर 3 और 6 पर रहा। शाओमी का एमआई 4आई और नोट 4जी नंबर चार और 5 पर रहे। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ऑन7, गैलेक्सी जे7, माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रैस 2 और आसूस जेनफोन 5 का नंबर आता है। माना जा रहा है कि साल 2016 के शुरूआती महीने में भी इन स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड रहेगी।