18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2016 में इन शानदार 4जी स्मार्टफोन्स की रहेगी धूम

सैमसंग, माइक्रोमैक्स से लेकर शोआमी और लेनोवो के ये स्मार्टफोन्स लुभाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 01, 2016

Samsung GAlaxy J7

Samsung GAlaxy J7

नई दिल्ली। भारत में साल 2015 में सस्ते 4जी स्मार्टफोन सेगमेंट मे काफी चर्चा में रहा। इस साल कई सारे 4G स्मार्टफोन्स लांच हुए हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। माना जा रहा है कि 2016 की शुरूआत में भी 4जी स्मार्टफोन्स की धूम रहेगी।

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट ट्रैंड में रहे स्मार्टफोन्स की जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक कहा जा सकता है कि लोगों का ध्यान 4G Smartphones की तरफ बढ़ा है। फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन स्टोर के मुताबिक 4जी स्मार्टफोन बाजार में चीन की मल्टीनेशनल कम्पनी के लेनोवो ए6000 प्लस और लेनोवो के3 नोट स्मार्टफोन टॉप पर रहे।


इसके अलावा मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) और मोटो ई (जेन 2) नंबर 3 और 6 पर रहा। शाओमी का एमआई 4आई और नोट 4जी नंबर चार और 5 पर रहे। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ऑन7, गैलेक्सी जे7, माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रैस 2 और आसूस जेनफोन 5 का नंबर आता है। माना जा रहा है कि साल 2016 के शुरूआती महीने में भी इन स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड रहेगी।

ये भी पढ़ें

image