17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8000 से कम कीमत में खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन, HD डिस्प्ले के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी लाइफ

अगर आपका बजट कम और आप एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं...

2 min read
Google source verification
best_bikes_in_india_copy.jpg

भारत में स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वालो की गिनती दिन-भर-दिन बढ़ती जा रही है जिससे बजट वाले फ़ोन या यू कहें सस्ते स्मार्टफ़ोन की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। कंपनियां भी आये दिन प्रीमियम स्मार्टफ़ोन के साथ-साथ सस्ते स्मार्टफ़ोन भी मार्केट में उतारने लगी हैं। अगर आपका बजट कम और आप एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए 8000 रुपये से कम कम कीमत में आने वाले कुछ बेस्ट फोन्स की जानकारी दे रहे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Samsung Galaxy A03 Core

Samsung Galaxy A03 Core एक अच्छा एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जोकि डेली यूज़ के लिए सही साबित होगी। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी डिसप्ले मिलता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 8MP रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा आपको मिल जाएगा। यह फोन 2GB+32GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh पावरफुल बैटरी के साथ मिल जाएगा जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता करता है। Galaxy A03 Core में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक आक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ मिलेगा। आप यह स्मार्टफोन 7,449 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

Realme Narzo 50i

Realme का Narzo 50i एक अच्छा स्मार्टफोन जोकि की अच्छे फीचर्स से भी लैस है। इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 2GB RAM + 32GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। फोटोग्राफी के मामले में भी यह स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा क्योंकि इसमें 8MP रियर और 5MP सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। 5000mAh पावरफुल बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में आपको Realme UI Go edition के साथ Unisoc T612 दिया गया है। इस स्मार्टफोन को आप 7,499 रुपये के कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

Lava Z3

लावा भी एक बेहतरीन ब्रांड हैं और इस कंपनी का स्मार्टफोन Z3 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज है, जो मीडियाटेक हीलियो जी20 चिपसेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में आपको 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिल जाती है और फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल डुअल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। 5000 mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफ़ोन को आप 7,499 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

Redmi 9A

Xiaomi Redmi 9A भी आपके लिए अच्छी पसंद बन सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G25 चिपसेट दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलता है और फोटोग्राफी करने के लिए 13MP रियर और 5MP सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। इसमें 5000 mAh बैटरी लगी हुई मिल जाती है। आप इस स्मार्टफ़ोन के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले मॉडल को 7,499 रुपये की कीमत और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

Infinix Smart 6

आप इनफिनिक्स ब्रांड का स्मार्ट 6 स्मार्टफोन भी देख सकते हैं और आपको बतादें कि यह एक इंडियन कंपनी है जो शानदार फ़ोन बना रही है। इस मॉडल में 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की क्षमता मिलती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी मिलती है और यह Mediatek Helio A22 चिपसेट पर काम करता है। बात डिस्प्ले और कैमरा की करें तो इसमें 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलता है और साथ ही 8MP डुअल रियर तथा 5MP सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। आप इस स्मार्टफोन को 7,299 रुपये की कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं।