20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5000mah बैटरी वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, आपके बजट में है कीमत

5000mah बैटरी वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन हैंडसेट में दमदार प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद ये सभी फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध

4 min read
Google source verification
Best Smartphone with 5000Mah battery

Best Smartphone with 5000Mah battery

नई दिल्ली: अगर अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिसमें 5000mah की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके अलावा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। ये सभी फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Vivo U20

फोन में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और Snapdragon 675 AIE चिपसेट का इस्तेमाल है। हैंडसेट Android 9 पर बेस्ड वीवो की कस्टमाइज UI Funtouch OS 9 पर रन करता है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Vivo U20 के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जा रहा है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 11,390 रुपये और 12,477 रुपये रखी गयी है।

Samsung Galaxy M30

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन कंपनी की v9.5 बैस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैैमरा दिया गया है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम30 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme 5S

फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज को क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच है। रियलमी 5एस में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई पर रन करता है। Realme 5s में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला F/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल माइक्रो और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो USB-C चार्जर के साथ आएगा।

Realme 5

रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। न के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Redmi Note 8

रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। चार रियर कैमरा है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है।