scriptBeware of fraud callsthreatening mobile number disconnection : TRAI | फोन से भेजे भद्दे मैसेज, इसलिए बंद कर दिया जाएगा आपका नंबर! ऐेसे कॉल करके धोखाधड़ी कर रहे स्कैमर्स | Patrika News

फोन से भेजे भद्दे मैसेज, इसलिए बंद कर दिया जाएगा आपका नंबर! ऐेसे कॉल करके धोखाधड़ी कर रहे स्कैमर्स

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2023 10:34:22 pm

Beware Of Fraud In The Name Of TRAI : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) (TRAI) ने बुधवार को कहा कि उनकी ओर से आम जनता को सूचित किया जा रहा है कि ट्राई किसी भी व्यक्तिगत ग्राहक के मोबाइल नंबर को ब्लॉक या डिस्कनेक्ट नहीं करता है।

Beware Of Fraud In The Name Of TRAI
Beware Of Fraud In The Name Of TRAI

Beware Of Fraud In The Name Of TRAI : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) (TRAI) ने बुधवार को कहा कि उनकी ओर से आम जनता को सूचित किया जा रहा है कि ट्राई किसी भी व्यक्तिगत ग्राहक के मोबाइल नंबर को ब्लॉक या डिस्कनेक्ट नहीं करता है। दरअसल, कुछ स्कैमर्स ट्राई के नाम से लोगों को इस प्रकार का धोखा दे रहे हैं। ट्राई के संज्ञान में यह लाया गया है कि कुछ कंपनियां, एजेंसियां व व्यक्ति धोखाधड़ी से जनता या ग्राहकों से कह रहे हैं कि वे ट्राई की ओर से कॉल कर रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.