1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

68,980 रुपये का ये स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं PM Modi, माना जाता है दुनिया का सबसे सुरक्षित फोन

PM मोदी iPhone X का करते हैं इस्तेमाल 68,980 रुपये है iPhone X की शुरुआती कीमत iPhone X पर मिल रहा 7,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

2 min read
Google source verification

image

Pratima Tripathi

Sep 17, 2019

pm modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदगी के 68 साल पूरे कर रहे हैं। कहने को तो वो 69वें साल में कदम रखेंगे, लेकिन उनके उनका जोश काम करने की चाहत और टेक्नोलॉजी के प्रति लगाव उन्हें किसी युवा के समकक्ष खड़ा कर देता है। पीएम मोदी सोशल मीडिया के हर बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रेजेंस रखते हैं। देश की छोटी से छोटी घटना पर नजर रखना हो या अपने फॉलोअर्स को जवाब देना हो मोदी जी हर काम में अव्वल रहते हैं । और ऐसा करने में जो उनकी सबसे ज्यादा मदद करते है वो है उनका फोन। जी हां पीएम मोदी iPhone X यूज करते हैं और इसकी ही मदद से वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं ताकि हर समय वो जनता से जुड़े रहे।

कीमत व ऑफर्स

iPhone X को Amazon पर 68,980 रुपये में लिस्ट किया गया है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 91,900 रुपये है। अगर ऑफर्स की बात करें तो iPhone X पर 7,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसके अलावा HDFC Bank Debit Cards और HSBC Cashback card से भुगतान करने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट यानी 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें- घर बैठे मोबाइल से पता करें आपका चालान कटा है या नहीं, ऑनलाइन ऐसे करें भुगतान

iPhone X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (1125x2436 पिक्सल) है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं