Black Shark 4 Pro की कीमत:
ब्लैक शार्क 4 प्रो स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। पहला 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 580 डॉलर रखी गई है, जबकि इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 680 डॉलर की कीमत पर खरीदा जा सकता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ब्लैक शार्क 4 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक
Black Shark 4 Pro के फीचर्स:
ब्लैक शार्क 4 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसकी स्क्रीन HDR 10+ सर्टिफाइड है। इसके डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कंपनी ने अपने यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए ब्लैक शार्क 4 प्रो में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया है, जिसे 5एनएम फेब्रिकेशन प्रोसेस के तहत तैयार किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Adreno 660 GPU, X60 5G मोडम, LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज के साथ एंड्रॉइड 11 का सपोर्ट मिलेगा।
Black Shark 4 Pro का कैमरा सेक्शन:
ब्लैक शार्क 4 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। वहीं, यूजर्स इस फोन में मौजूद 20 मेगापिक्सल कैमरे के जरिए शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के कैसे करें Google Maps का इस्तेमाल, यह है आसान तरीका
Black Shark 4 Pro की बैटरी:
Black Shark 4 Pro गेमिंग स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2 और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इस फोन का वजन 220 ग्राम है।