Freedom 251 Mobile Review: कैमरा, डिस्पले, मेमोरी और खास फीचर्स
-Freedom 251 भारत का सबसे स्मार्टफोन है जिसें Ringing Bells कंपनी ने 251 रूपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।
-इस फोन का लुक दिखने में आईफोन है तथा डिजाइन बेहद खूबसूरत है।
-कंपनी ने इसमें 4 इंच क्यूएचडी आईपीएस Display स्क्रीन दी गई जो बेहतर क्वालिटी की है।
-फ्रीडम 251 मोबाइल फोन 1.3 गीगहार्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 GB RAM, 8 जीबी इंटरनल Memory से लैस है।
-फ्रीडम 251 में Camera 3.2 एमपी पीछे तथा 0.3 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
-यह मोबाइल फोन 3जी कनेक्टिविटी पर काम करता है तथा इसमें दो सिम लगती है।
-यह फोन Android 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 1450 एमएएच Battery लगी है जो लंबे समय तक का टॉक टाइम देती है।