25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunday से शुरू हो रहा BSNL का फेस्टिवल ऑफर, हर दिन मिलेगा 2.2GB Extra डाटा

भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और इसी के साथ टेलीकॉम कंपनियों ने फेस्टिवल ऑफर देना भी शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
bsnl

Sunday से शुरू हो रहा BSNL का फेस्टिवल ऑफर, हर दिन मिलेगा 2.2GB Extra डाटा

नई दिल्ली: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और इसी के साथ टेलीकॉम कंपनियों ने फेस्टिवल ऑफर देना भी शुरू कर दिया है। इस बीच भारतीय दूरसंचार कंपनी bsnl ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल ऑफर पेश किया गया, जिसमें यूजर्स को 60 दिनों के लिए हर दिन 2.2GB अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 11 अक्टूबर को Samsung लॉन्च करेंगा 4 रियर कैमरे वाला Smartphone, फोटो हुई वायरल

ऑफर की बात करें तो BSNL अपने स्मार्ट टीवी यूजर्स के 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान पर एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स को 60 दिनों तक दिया जाएगा, जिसमें उन्हें हर रोज 2.2GB डाटा अतिरिक्ट मिलेगा। वहीं प्रीपेड यूजर्स को 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान पर भी यह ऑफर दिया जा रहा है, जिसकी वैधता 60 दिनों की है और इसमें हर रोज 2.2GB डाटा दिया जाएगा। यानि अगर आप 1GB हर दिने डाटा पाते है तो वो बढ़कर 3.2GB हो जाए और अगर हर दिन 2GB मिलता है तो वो अब बढ़कर 4.2GB डाटा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब ओपेन सेल में Xiaomi Poco F1 को खरीदें, मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स

BSNL CMD, अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि इस ऑफर फेस्टिवल सीजन को देखते हुए दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 16 सितंबर से उठा सकते है, क्योंकि 15 सितंबर तक जारी ऑफर्स की वैधता समाप्त हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऑफर दिवाली, नवरात्रि और गणेश चतुर्थी को देखते हुए लाया गया है।

गौरतलब है कि जियो अपनी दूसरी सालगिरह के मौके पर कई एक्स्ट्रा डाटा प्लान पेश किया है ताकि यूजर्स अनलीमिटेड डाटा का लाभ उठा सकें। तो वहीं एयरटेल ने भी कई सस्ते प्लान पेश किए हैं, जिससे की यूजर्स को लुभाया जा सके। ऐसे में बीएसएनएल का ये ऑफर धमाल मचाने वाला साबित हो सकता है।