
BSNL Launch Eid 2020 Special Plan, Long Validity and 30GB Data
नई दिल्ली। देशभर में आज ईद ( Eid 2020 Mubarak ) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने यूजर्स के लिए खास ईद स्पेशल प्रीपेड प्लान ( BSNL Eid Special Plan) लॉन्च किया है। इन प्रीपेड प्लान ( BSNL Plans for Eid 2020 ) में लंबी वैधता ( BSNL Long Validity Plan ) के साथ जबरदस्त डेटा का भी लाभ मिलेगा। चलिए विस्तार से बीएसएनएल के नए प्लान सात सौ छियासी रुपये और 699 रुपये के बारे में बात करते हैं।
BSNL Plan
सबसे पहले बात करें अगर सात सौ छियासी रुपये वाले प्री-पेड प्लान की तो इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस पैक में सात सौ छियासी रुपये का टॉकटाइम और कुल 30जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान का लाभ प्री-पेड यूजर्स 23 मई से लेकर 21 जून 2020 तक ही ले सकते हैं। बता दें कि इस प्लान में किसी तरह के अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलेगें।
BSNL Rs 699 Plan
इस Eid Special plan में BSNL यूजर्स को हर दिन 500 MB data और किसी भी नेटवर्क पर unlimited calls का फायदा मिलेगा। इसके अलावा हर दिन 100SMS भी ऑफर किया जा रहा है। इस पैक की वैधता 160 दिनों की है। हालांकि कंपनी इस प्लान के साथ 20 दिनों की वैधता एक्स्ट्रा दे रही है। बता दें कि दोनों ही प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं।
BSNL Combo 18
इस प्लान को कंपनी ने दो दिन की वैधता के साथ उतारा है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.8GB डाटा मिलेगा, जिसकी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 80Kbps की हो जाएगी। साथ ही कल्स के लिए BSNLकी ओर से 250 मिनट्स दिए जा रहे हैं। ये प्लान तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, चेन्नई, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, कर्नाटक, केरल, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, पुडुचेरी, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तराखंड के लिए लॉन्च किया गया है।
Published on:
25 May 2020 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
