20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL के 25 प्रीपेड प्लान्स में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल, जानें पूरा ऑफर

BSNL Prepaid Plans Offers 2020: इन प्लान्स के साथ मिलेगी MTNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग BSNL Prepaid Offers 2020 का लाभ सभी सर्किल्स के यूजर्स ले सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
BSNL Revises Prepaid Plans Offers Unlimited Calling, SMS

BSNL Revises Prepaid Plans Offers Unlimited Calling, SMS

नई दिल्ली। लॉकडाउन में अपने यूजर्स की मदद के लिए BSNL ने प्री-पेड प्लान में बड़ा बदलाव करते हुए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने का ऐलान किया है। सरकारी टेलिकॉम BSNL ने अपने 25 प्रीपेड प्लान को अपडेट ( BSNL Prepaid Plans Offers 2020 ) किया है, जिसके बाद यूजर्स MTNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। इस ऑफर का लाभ सभी सर्किल के ग्राहकों को मिलेगा।

BSNL Prepaid Plans Offers 2020

BSNL के इन 25 प्रीपेड प्लान्स में 99 रुपये, 104 रुपये, 349 रुपये और 447 रुपये वाले प्लान में हर दिन 250 मिनट्स कॉल के लिए मिलेगा। वहीं 97 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 199 रुपये, 247 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 499 रुपये 1,098 रुपये वाले प्लान्स में रोमिंग नंबर पर हर दिन 100 मैसेज फ्री मिलेगा। इसके अलावा 106 रुपये, 107 रुपये, 153 रुपये, 186 रुपये, 365 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 100 मैसेज मिलेगा।

Huawei Freebuds 3 Earphones लॉन्च, Apple AirPods को मिलेगी टक्कर

CALL करके कराएं Mobile Recharge

लॉकडाउन के बीच अगर मोबाइल रीचार्ज खत्म हो गया है तो BSNL उपभोक्ता टोल फ्री नंबर पर कॉल करके मोबाइल नंबर रीचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए 5670099 पर कॉल करना होगा। आप मोबाइल रीचार्ज के लिए टोल फ्री नंबर पर जैसे ही कॉल करेंगे तो आपको दो ऑप्शन मिलेगा। इसमें पहला है घर बैठे रीचार्ज और दूसरा अपनों की सहायता से रीचार्ज करवाएं होगा। ऐसे में आप पहला ऑप्शन सेलेक्ट करके रीचार्ज के लिए रिकवेस्ट कर सकते है। वहीं दूसरे ऑप्शन के तहत आप अपने दोस्त व परिवार के अन्य सदस्य का रीचार्ज रिकवेस्ट कर सकते हैं।