12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL का क्रिसमस ऑफर, मिल रहा है 20 फीसदी अधिक टॉक टाइम

BSNL ने जारी किया क्रिसमस और न्यू ईयर स्पेशल मोबाइल रिचार्ज ऑफर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 25, 2015

BSNL Year recharge offers

BSNL Year recharge offers

नई दिल्ली। BSNL ने क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर जारी किया गया है। इस स्पेशल ऑफर मोबाइल रिचार्ज पर अधिक टॉक टाइम देने वाला है।

बीएसएनल ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर अपने ग्राहकों को 20 फीसदी अतिरिक्त टॉक टाइम देने का फैसला किया है।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने बताया कि योजना के तहत 890 के टॉपअप पर 1000 रुपये, 390 के टॉपअप पर 433 रुपये और 290 के टापअप पर 320 रुपये टॉकटाइम मिलेगा।


220 और 110 के टॉपअप पर Full Talk Time दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5000 के टॉप अप पर 6000 रुपये का टाक टाइम मिलेगा।

3000 के टॉपअप पर 3450 रुपये का टॉक टाइम और 2000 के टॉपअप पर 2300 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा।

बीएसएन की ओर से यह छूट हिमाचल प्रदेश में लगभग 15 लाख ग्राहकों को 2 जनवरी तक दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

image