19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazon Great Indian Festival सेल: 4,999 रुपये में बेचा जाएगा Redmi 7A

स्मार्टफोन Redmi 7A की कीमत में कटौती 29 सितंबर को पहली बार बेचा जाएगा Redmi 8A

less than 1 minute read
Google source verification
redmi_7A

नई दिल्ली: Amazon Great Indian Festival 2019 Sale के दौरान स्मार्टफोन Redmi 7A को 4,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस कीमत में ग्राहकों को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट मिलेगा। फिलहाल फोन को अमेजन पर 5,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,199 रुपये खरीद सकते हैं। इस फोन की बाजार में सीधी टक्कर अपने ही अपग्रेड वर्जन Redmi 8A से देखने को मिलेगी, जिसे 25 सितंबर को भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन को पहली बार सेल के लिए 29 सितंबर को लगाया जाएगा। 2GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत 6,499 रुपये और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये हैं।

स्पेसिफिकेशन

Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720x1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कल iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की सेल, यहां से खरीदें

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे बेदतरीन फीचर्स दिए गए हैं।