19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Redmi Note 5 और Note 5 Pro पर भारी डिस्काउंट, मात्र 999 रुपए में खरीदें

Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके तहत ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन को मात्र 999 रुपए में खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
redmi

Redmi Note 5 और Note 5 Pro पर भारी डिस्काउंट, मात्र 999 रुपए में खरीदें

नई दिल्ली: Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके तहत ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन को मात्र 999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 9000 रुपए से कम कीमत में Huawei Enjoy 8E Youth लॉन्च, जानिए यहां फीचर

यहां जानिए ऑफर

दरअसल, कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत इन दोनों हैंडसेट पर 11,000 रूपए तक की छूट दे रही है। वहीं कंपनी ने एक और ऑफर भी है, जिसमें रिलायंस जियो ग्राहकों को 2200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक 50 रुपए और 44 रुपए के वाउच में दिया जा रहा है। हालांकि यह वाउच अपके अकाउंट में तभी जाएगा , जब 198 और 299 रुपए का प्लान रिचार्ज कराते हैं।

Redmi Note 5 को 32GB और 64GB वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 9,999 रुपए और 11, 999 रुपए है। इस अब अगर एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो ग्राहकों को 9000 व 11000 रुपए तक की छूट दी जाएगी। यानी 9,999 रुपए वाले फोन 999 रुपए और 11, 999 रुपए वाले फोन को 999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 5 Pro को इस ऑफर के तहत 14 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी Redmi Note 5 Pro को 14,999 रुपए की जगह फ्लिपकार्ट से मात्र 999 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि इस ऑफर का लाभ वहीं ग्राहक उठा सकते हैं जो सही डिवाइस देंगे। वहीं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत का और डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही हर महीने ईएमआई के रुप में 582 रुपए ही चुकाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note 9 को 512GB स्टोरेज के साथ किया जाएगा पेश

पढ़िए फीचर

Redmi Note 5 में 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टकोर 625 प्रोसेसर है। वहीं इसमें 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 3GB वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए है और 4GB वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए है। फोटो के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

RedMi Note 5 Pro में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। इस फोन को 4GB/64GB रैम और 6GB/64GB इंटरनल स्टोरेज में लाया गया है। वहीं फोन में 5.99 इंच की डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दिया गया है और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। 4GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए और 6GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।