18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है इंडिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत मात्र 99 रूपए से 501 रूपए तक

भारत में अब प्रत्येक सेगमेंट के स्मार्टफोन उपलब्ध है जिनमें 99 रूपए से 501 रूपए तक के भी हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 04, 2016

Freedom 251

Freedom 251

नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन मार्केट बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा हैं। लेकिन फिलहाल यहां पर लो बजट वाले हैंडसेट्स की मांग काफी है। ऐसे में कंपनियों में भारत में सस्ते से सस्ता हैंडसेट लॉन्च करने की होड़ मची हुई है। इसी वजह से रिंगिंग बेल्स, नमोटेल, डोकोस तथा चैंपवन जैसी कंपनियों में बेहद कम कीमत में स्मार्टफोन्स उतारे और उन्हें जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं भारत में उपलब्ध 4 बेहद सस्ते स्माटफोन्स के बारे में जो मात्र 99 रूपए से 501 रूपए तक की कीमत में उपलब्ध है।

नमोटेल अच्छे दिन (Namotel Acche Din)
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को महज 99 रूपए की कीमत में उपलब्ध कराया है।

खास फीचर्स-
- 4 इंच डिस्पले स्क्रीन
- क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 1 जीबी रैम
- 4 जीबी इंटरनल मेमोरी
- 2 एमपी रीयर और 0.3 एमी फ्रंट कैमरा
- 1325 एमएएच बैटरी

Freedom 251
फ्रीडम 251 (Freedom 251)
रिंगिंग बेल्स ने मात्र 251 रूपए की कीमत में इसे दुनिया के सबसे स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया तो स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मच गई। कंपनी अब इस फोन को लॉयल्टी कार्डस के साथ फ्री दे रही है।

खास फीचर्स-
- 4 इंच डिस्पले स्क्रीन
- 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 1 जीबी रैम
- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी
- 3.2 एमपी रीयर कैमरा और 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा
- 1450 एमएएच की बैटरी

champ1 c1
चैंपवन सी1 (Champone C1)

ये भी पढ़ें

image
कंपनी ने इस स्मार्टफोन महज 501 रूपए की कीमत में उतारा है। चैंपवन का दावा है कि इस फोन की कीमत 7999 रूपए है, लेकिन डिस्काउंट के तहत इसे महज 501 रूपए उपलब्ध कराया जा रहा है।

खास फीचर्स-
- 5 इंच डिस्पले स्क्रीन
- 1.3 गीगाहर्त्ज हेग्जाकोर प्रोसेसर

संबंधित खबरें

- 2 जीबी रैम
- 16 जीबी मेमोरी
- 8 एमपी रीयर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा
- 2500 एमएएच बैटरी
Docoss X1

डोकोस एक्स1 (Docoss X1)
जयपुर की फर्म डोकोस ने इस हैंडसेट को महज 888 रूपए की कीमत में पेश किया है।

खास फीचर्स-
- 4 इंच डिस्पले स्क्रीन
- 1.2 गीगाहर्त्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर
- 1जीबी रैम
- 4 जीबी इंटरनल मेमोरी
- 2 जीबी रीयर और 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा
- 1300 एमएएच बैटरी

ये भी पढ़ें

image