
अपने आईफोन में ले सकते हैं Android का मज़ा, जानें कैसे
नई दिल्ली: अगर आप भी आईफोन इस्तेमाल करते हैं और आपको अपने फोन में एंड्राइड का फील चाहिए तो हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिससे ऐसा संभव हो सकता है और आप अपने आईओएस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड चलाने का अनुभव ले सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं हैं बल्कि आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको आईफोन को जेलब्रेक करना है। हालांकि यह करना आसान नहीं है, क्योंकि लेटेस्ट आईओएस के लिए फिलहाल जेलब्रेक उपलब्ध नहीं है। अगर आपका फोन जेलब्रेक नहीं हो रहा तो इसकी दो वजहें हो सकती हैं, एक कि यह पहले से ही जेलब्रेक हैं और दूसरी कि उसे जेलब्रेक करना अभी संभव नहीं है। जेलब्रेकिंग किसी ऐंड्रॉयड डिवाइस को रूट करने जैसा ही होता है, जिससे आपको सभी राइट्स मिल जाएं।
स्टेप 2: अगले स्टेप में आपको Cydia (जेलब्रोकन ऐप स्टोर) खोलकर एंड्रियोज (ऐंड्रॉयड) ट्वीक सर्च करना होगा। ट्वीक खरीदने के बाद इसे खरीदना और डाउनलोड करना होगा। हो सकता है कि आपको जेलब्रोकन डिवाइसेज की थीम ऐप Winterboard भी इंस्टॉल करनी पड़े।
स्टेप 3: एक बार एंड्रियोज इंस्टॉल हो जाएगा तो आपका आईफोन अपने आप ऐंड्रॉयड थीम में दिखने लगेगा। ऐसा न हो तो Winterboard ऐप से जाकर भी आप उसे अप्लाई कर सकते हैं। हो सकता है आपको फोन रीबूट करना पड़े, और ऐंड्रॉयड थीम अप्लाई हो जाएगी।
Published on:
03 Nov 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
