
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपनी नोट सीरीज स्मार्टफोन्स में काफी अच्छी सफलता प्राप्त करने के बाद अब अपनी मेगा सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन कूलपैड मेगा 4A मार्केट में उतारा है। इस फोन के साथ कंपनी बजट स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही में है। कूलपैड मेगा 4ए की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है।
कूलपैड ने इस फोन के बारे में जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। इस फोन को खासतौर पर ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब यह है की इस फोन को आप अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी ईकॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन नहीं बल्कि देशभर में मौजूद कंपनी के रिटेल स्टोर्स से ही खरीद सकते हैं। कूलपैड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए इसके कुछ फीचर्स के बारे में जारी किया गया है।
कूलपैड मेगा 4ए स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ड्यूल सपोर्ट दिया गया है। कूलपैड का यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है।
शाओमी ने अपने इस नए फोन को लॉन्च करने के साथ ही अपने तीन स्मार्टफोन्स की कीमतें भी कमी की है। इसमें पहला है कूलपैड कूल 1 का 3 जीबी वेरिएंट। कंपनी द्वारा इसकी कीमत में 4000 रूपए की कटौती की गई है जिसके बाद ये 7,999 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं इसका 4 जीबी वेरिएंट 6000 रूपए के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत अब 8,999 रुपए हो गई है। कूलपैड नोट 5 को 7,999 रुपए और नोट 5 लाइट को 5,999 रुपए में पेश किया गया है।
Published on:
11 Apr 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
