18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेटाविंड ने लॉन्च किए दो नए सस्ते फोन, 1 साल तक फ्री चलाएं इंटरनेट

डेटाविंड ने पॉकेट सर्फर 2जी4एक्स और पॉकेट सर्फर 3जी4जेड लॉन्च किए है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 23, 2016

Datawind phone free internet

Datawind phone free internet

नई दिल्ली। डेटाविंड ने भारत में एक बार फिर दो सस्ते स्मार्टफोन पॉकेट सर्फर 2जी4एक्स और पॉकेट सर्फर 3जी4जेड लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 2499 और 3999 रूपए है। इन नए डेटाविंड स्मार्टफोन्स के कई रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा इन्हें पॉकेटसर्फर की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।


1 साल की इंटरनेट ब्राउजिंग फ्री
डेटाविंड के दोनों ही स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को रिलायंस और टेलीनॉर के नेटवर्क पर 1 साल की इंटरनेट ब्राउजिंग बिल्कुल फ्री दी जा रही है। हालांकि यूजर्स को इसके लिए यूबीसर्फर ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा। इसमें ऑडियो, वीडियो डाउनलोड नहीं हो सकेंगे। डेटाविंड के मुताबिक यूजर को इन सेवाओं के लिए अलग से टॉप-अप प्लान लेना होगा।

पॉकेट सर्फर 2जी4एक्स के खास फीचर्स
डेटाविंड पॉकेट सर्फर 2जी4एक्स में 3.5 इंच का डिस्पले, 1गीगाहर्त्ज सिंगल-कोर प्रोसेसर और 256 एमबी रैम, 512 एमबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 4.2.2 जेलीबीन पर पर काम करता है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल कैमरा पीछ की तरफ दिया गया है। यह एक डुअल-सिम हैंडसेट हैं और एज, वाई-फाई व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है।

पॉकेट सर्फर 3जी4जेड के खास फीचर्स
डेटाविंड पॉकेट सर्फर 3जी4जेड स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्पले, 1 गीगाहर्त्ज सिंगल-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर काम करता है। यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है दिया गया है। यह 3जी एज/ जीपीआरएस, वाई-फाई, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आया है।

ये भी पढ़ें

image