
नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कपंनी डाटाविंड ने
स्मार्टफोन्स मार्केट में धमाका करते हुए बेहद सस्ती कीमत में जबरदस्त स्कीम के साथ
तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसे डाटाविंड पॉकेटसर्फर 2जी4,
पॉकेटसर्फर 3जी4 और पॉकेटसर्फर 3जी5 नाम से उतारा है। कंपनी की ओर से इन तीनों ही
स्मार्टफोन्स के साथ रिलायंस नेटवर्क के साथ 1 साल तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट
ब्राउजिंग दिया है।
Datawind Pocketsurfer 2G3 के खास फीचर-
यह इस रेंज का
सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसे 1999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें 3.5 इंच
की केपेसिटीव टचस्क्रीन दी गई है। दो सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉयड 4.0
किटकैट ओएस पर काम करता है। दो सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 256 एमबी रैम और
512 एमबी इंटरनल मेमोरी, वीजिए कैमरा, वाय-फाय, ब्लूटुथ और एफएम रेडियो दिए गए हैं।
यह स्मार्टफोन 2जी नेटवर्क पर काम करता है।
Datawind Pocketsurfer 3G4 के खास
फीचर-
यह इस सीरिज का मिडरेंज स्मार्टफोन है जिसे 2999 रूपए की कीमत में उतारा
गया है। इसमें 4 इंच की केपेसिटीव स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर, 256
एमबी रैम, 512 एमबी रोम और दो सिम सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर
काम करता है। इस फोन में 3 एमपी कैमरा पीछे तथा वीजीए कैमरा आगे की तरफ दिया गया
है। इसमें 1200 एमएएच की बैटरी लगी है जो 6 घंटे का टॉक टाइम देती
है।
Datawind Pocketsurfer 3G5 के खास फीचर-
यह इस सीरीज का हाई एंड
स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 3999 रूपए रखी गई है। इसमें 5 इंच की केपेसिटीव
टचस्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल मेमोरी, 5
एमपी कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 ओएस
पर काम करता है। यह फोन 1350 एमएएच की बैटरी से लैस है जो 6 घंटे का टॉक टाइम देती
है।
Published on:
18 Mar 2015 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
