
नई
दिल्ली। देश में बाहरी और घरेलू कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए Datawind कंपनी अब 3जी
एंड्रॉयड स्मार्टफोन बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च करने जा रही है। डाटाविंडा का यह
स्मार्टफोन 2000 रूपए से भी कम में मिलेगा। इसी के साथ ही यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन
भी होगा।
1 साल तक इंटरनेट फ्री-
खबर है कि डाटाविंड ने अपने इस बेहद
सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए इंटरनेट उपलब्ध करवाने के लिए टेलीकॉम सर्विस
प्रोवाइडर्स से एग्रीमेंट भी कर लिया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि कंपनी की ओर
से इस स्मार्टफोन के साथ 1 साल तक इंटरनेट बिल्कुल फ्री में दिया
जाएगा।
स्मार्टफोन्स यूनिट में 100-150 करोड़ इन्वेस्ट-
डाटाविंड ने ऎलान
किया है कि वह अपनी स्मार्टफोन यूनिट में 100 से 150 करोड़ रूपए का इन्वेस्टमेंट कर
रही है। जिससें इस यूनिट को और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के देश में स्थित
3000 रिटेल आउटलेट्स की संख्या अगले साल के अन्दर बढ़ाकर 3500 तक की जाएगी।
Published on:
17 Mar 2015 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
