
Micromax Yu Yureka Plus
नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स के यू ब्रैंड के तहत हाल ही में लॉन्च हुए 4जी स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स यू यूरेका प्लस की कीमत अब कम हो चुकी है। कंपनी ने इस फोन की कीमत
में 1000 रूपए का तक कम कर दिए हैं। माइक्रोमैक्स ने इस फोन को 9999 रूपए की कीमत
में उतारा था, लेकिन डिस्काउंट के बाद अब यह 8999 रूपए में मिल रहा है। यह हेंडसेट
पहले से उपलब्ध यू यूरेका का सक्सेजर वर्जन है जो ज्यादा पावरफुल कैमरे तथा फीचर्स
के साथ आया है। इस फोन को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़ें- 3D से लेकर वाटरप्रूफ तक, इस हफ्ते आए ये पांच शानदार स्मार्टफोन
3जी और 4जी दोनों सिम लगती है
माइक्रोमैक्स यू यूरेका प्लस में
दो सिम (4जी+3जी) लगती है। यह फोन एंड्रॉयड 5.0.2 पर आधारित शिनोजेन ओएस12 पर काम
करता है। इस फोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, इसके अलावा एक्सटरनल मेमोरी
के तौर पर इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।
शानदार
डिस्पले और प्रोटेक्शन
माइक्रोमैक्स के इस नए यू यूरेका प्लस स्मार्टफोन में 5.5
इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। डिस्पले स्क्रीन पर गोरिल्ला
ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर को ऎसे करें कंट्रोल
बेहतर कैमरों से लैस
कंपनी ने इस
4जी स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 5 एमपी ऑटो
फोकस कैमरा आगे की तरफ दिया है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी लगी है। इस हेंडसेट को
व्हाइट और मूनडस्ट इन दो कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

Published on:
03 Aug 2015 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
