16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली ऑफर, यहां 99 रूपए में मिल रहा है मोबाइल फोन!

हैश थंडरडील्स सेल के तहत 99 रूपए में मोबाइल फोन और 6499 रूपए में मिल रहा है लैपटॉप

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 29, 2015

Mobile discount

Mobile discount

नई दिल्ली।
यदि आपको बेहद सस्ती कीमत में मोबाइल फोन और लैपटॉप लेना है तो यही सबसे अच्छा मौका
है। दीपावली के इस सीजन में कई सारी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां गैजेट्स पर जबरदस्त
डिस्काउंट वाले ऑफर के साथ सेल निकाल रही है।



99 रूपए में मोबाइल
फोन

दीपावली के सीजन में जहां फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और एमेजॉन जैसे बड़े ऑनलाइन
स्टोर्स लोगों को लुभावने ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं। इसके अलावा ऑवरक्राफ्ट इस
फेस्टिवल सीजन तीन दिनों की सेल लेकर आ रही है जिसमें अनबॉक्स व रिफर्बिश
स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स को बेचा जा रहा है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस सेल
में बिकने वाले मोबाइल फोन्स की कीमत 99 रूपए और लैपटॉप की कीमत 6499 रूपए से शुरू
होगी।


3 दिन चलेगी सेल
कंपनी के मुताबिक यह मिनी फ्लैश सेल तीनों तक
चलेगी जिसकी शुरूआत 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस सेल का नाम "हैश थंडरडील्स"
रखा गया है। इस सेल में प्रोडक्ट्स को विभिन्न कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें
जियाओमी और मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर भी डील्स उपलब्ध है।


30 अक्टूबर को
स्पेशल डील्स

सेल के दूसरे दिन यानि 30 अक्टूबर को, मिड-रेंज वाले स्मार्टफोंस
पर फोक्स और अंतिम दिन स्पेशल डील्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोंस उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा खरीददार नोटिफिकेशंस पाने के लिए पहले ही रजिस्टर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image