
नया स्मार्टफोन खरीदते समय ग्राहक के दिमाग में सबसे पहला सवाल उसकी बैटरी को लेकर आता है। आज के समय मे प्रत्येक व्यक्ति दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन लेने की चाह रखता है। लेकिन अभी तक ऐसे ही मोबाइल फोन्स आ पाए हैं जिनकी बैटरी एक या दो दिन तक चलती है। ऐसे में इन सबके बीच Energizer कंपनी ने सबको चौंकाते हुए MWC 2018 में सबसे दमदार हैंडसेट पेश किया है जिसमें 16000 mAh की बैटरी है। अच्छे फीचर्स और बेस्ट कैमरा वाले Energizer स्मार्टफोन को जल्द ही मार्केट में उतारा जा रहा है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसको एक बार चार्ज करने के बाद शायद आप यह भूल ही जाएंगे की इसको दोबारा कब चार्ज करना है।

Energizer मुख्यरूप से बैटरी बनाने वाली कंपनी है जो MWC 2018 में अपने पॉवरफुल बैटरी से लैस स्मार्टफोन पेश कर रही है। Energizer अपना यह स्मार्टफोन Power Max P16K Pro नाम से मोबाइल कांग्रेस में लेकर आई है। Energizer Power Max P16K Pro फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 16000mAh की पॉवरफुल बैटरी है। Energizer Power Max P16K Pro स्मार्टफोन में 5.99इंच स्क्रीन के साथ फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में 13MP और 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दी गई है।